देश में हैवानियत रुकने का नाम नहीं ले रही UP में तीन और बिहार में पांच साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न


उन्नाव में तीन साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


नई दिल्ली,एएनआइ। देश में हैवानियत रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक यौन उत्पीड़न के मामले सामने रहे हैं। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरंदगी कर उसे जिंदा जलाने वाले आरोपियों के एनकाउंटर को अभी 24 घंटे ही हुए थे कि बिहार के दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक  टेम्पो चालक को गिरफ्तार किया गया।पुलिस उपाधीक्षक अनोज कुमार ने मामले के बारे में बताते हुए कहा कि हमें बताया गया है कि टेम्पो चालक उसे एक बगीचे में ले गया और उसके साथ यौन उत्पीड़न किया।फिलहाल, पीड़िता का इलाज चल रहा है। 



उन्नाव में बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश


वहीं, उन्नाव में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे जिंदा जलाने के बाद शुक्रवार देर रात महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, अब उन्नाव में ही तीन साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की गई। दरअसल, माखी गांव में तीन साल की एक बच्ची के यौन उत्पीड़न के प्रयास में एक आरोप को गिरफ्तार किया गया।  उन्नाव एसपी विक्रांत वीर का कहना है कि हमने आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मामला भी दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।


केरल में पानी मांगने के बहाने बच्ची के साथ दरिंदगी


केरल में भी नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। कोट्टायम में एक गिलास पानी मांगने के बहाने आरोपी बच्ची के घर में घुसा और बच्ची का यौन उत्पीड़न किया। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।