नए साल का पहला दिन लोगो में दिखा उत्साह

 


 


प्रयागराज I आशा और आस्था से लबरेज मन। एक हाथ में प्रसाद तो दूसरे में उपहार। नयी उम्मीदों के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए सबका मन मचल रहा था। सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद जैसे-जैसे गुनगुनी धूप खिली, सड़कों पर रौनक बढ़ने लगी। हर किसी के चेहरे पर नए साल के आगाज को यादगार बनाने का जोश। शहर से संगम तक लोग अपनेअपने अंदाज में खुशियां की। सर्द की परवाह किए बिना लोगों की भीड़ पार्को, मंदिरों और दर्शनीय स्थलों पर उमड़ने लगी। नए साल के स्वागत में पार्टियों का दौर चलता रहा। लोगों ने एक दूसरे आकर्षक उपहार, गुलाब का फूल और ग्रीटिंग भेंटकर शुभकामना दी। घरों में लोगों ने नए संकल्प के साथ बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया। होटल, मॉल्स, क्लबों में गीत- संगीत की महफिल जमी रही। मंदिरों, गुरुद्वारों और गिरजाघरों अनुष्ठान और प्रार्थनाएं आयोजित की गयीं। चंद्रशेखर आजाद पार्क, मदन मोहन मालवीय पार्क, हाथी पार्क, सरस्वती पार्क, खुसरोबाग, आनंद भवन, स्वराज भवन, इलाहाबाद संग्रहालय, संगम,नया यमुना पुल, कर्जन ब्रिज, अरैल घाट समेत कई इलाकों में नव वर्ष पर जश्न की धूम रही। मंदिर, बाजार और पाकों में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। गीत-संगीत की महफिलः कटरा की कल्पना के नेतृत्व में आई महिलाओं ने आजाद पार्क में गीत-संगीत की महफिल सजाई। ढोलक, मजीरा की थाप पर महिलाओं ने..आपमेरे घर आनामां गौरी की लाला और हमने बड़े मन से मां का दरबार सजाया है...गीत प्रस्तुत खुशियां साझा की। मंजू सिंह, अन्नपूर्णा, रेनू, मुन्नी देवी, संध्या सिंह, मंजू, प्रीति, नैना, शुभम शामिल रहे। हाथी पार्क में बच्चों की रही मौजः नए साल पर हाथी पार्क में बच्चों ने खूब मौज-मस्ती की। बच्चों ने तरह-तरह के झूलों, वाटर क्लब और चिड़ियाघर का लुत्फ उठाया। साथ ही घोड़े की सवारी भी की। पार्क के बाहर मेलाजैसा माहौल रहा। अधिक भीड़ के चलते सड़क पर जाम जैसी स्थिति रही।