कांग्रेसियों को पुलिस ने दूसरे दिन भी रोका I



 प्रयागराज। कांग्रेस के स्थापना दिवस को लेकर कांग्रेसियों की ओर से पदयात्रा मंगलवार को भी निकाली गई। दूसरे दिन भी पुलिस ने एक बार फिर कांग्रेसियों को पदयात्रा से रोक दिया। नोकझोंक के बीच कांग्रेसी सड़क पर ही बैठ गए। जिस पर पुलिस ने सभी को जबरन उठाकर वाहन भर दिया। देर शाम तक डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में रखा गया।

मंगलवार को शहर दक्षिणी विधानसभा की ओर से शहर अध्यक्ष नफीस अनवर की अगुवाई में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा बड़ी स्टेशन से चौक शहीद स्थल जाने थी। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे काटजू रोड पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने कोविड नियमों का हवाला दिया तो कार्यकर्ता बिफर पड़े। उत्तेजित कांग्रसियों ने सरकार के विरोध में नारे लगाए। सभी बीच सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं माना। इस पर पुलिस ने जबरन उठाकर सभी को वाहन पर बैठा दिया। वहां से पुलिस लाइन ले जाया गया। आरोप है कि सभी के मोबाइल को भी बंद करा दिया गया। गिरफ्तार होने वालों में नफीस अनवर, फुजैल हाशमी, तस्लीमुद्दीन, हसीब अहमद, सिब्बतैन, बब्लू, संजय सिंह, मो. हसीन, हसीब अहमद आदि मौजूद रहे।